बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- श्रीकृष्ण ने दो मुट्ठी चावल के बदले सुदामा को दी दो लोक की संपत्ति श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता लोगों के लिए मिसाल बिंद बाजार में भागवत कथा सुन भाव विभोर हुए भक्त फोटो : बिंद कीर्तन : बिंद बाजार में भागवत कथा सुनने उमड़ी भीड़। बिंद, निज संवाददाता। माता भगवती मंदिर की स्थापना दिवस पर सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा चरित्र की कथा हुई। भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्धालु महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी। आचार्य पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सुदामा भगवान श्रीकृष्ण के खास और प्रिय मित्र थे। श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता लोगों के लिए एक मिसाल है। मित्रता दुनिया में सबसे खूबसूरत व अतरंगी रिश्ता होता है। यह रंग, रूप, धन-दौलत व भेद-भाव से परे होता है। लेकिन, आजकल के मित्र तो केवल मतलबी होते हैं। पंडित श...