बलिया, अगस्त 7 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। आचार्य धनंजय गर्ग ने भगवान श्रीकृष्ण गोकुल वासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण कर लिया। भगवान भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, बस जरूरत है भक्ति से उनको पुकारने की। आचार्य गर्ग मंगलवार की शाम सतकू बाबा (बुढ़वा बाबा) के स्थान पर चल रहे हरियाली श्रृंगार उत्सव सप्त दिवसीय अभिषेकात्मक एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में बताया कि जब इंद्र कुपित होकर घनघोर वर्षा करने लगे तो श्रीकृष्ण ने अपनी एक उंगली पर ही गोवर्धन पर्वत को उठा लिया और सभी गोकुलवासी उस पर्वत के नीचे आ गए। पुन: इंद्र ने बज्र का प्रहार किया, बावजूद गोवर्धन पर्वत से टस से मस नहीं हुआ। यह है भक्ति की पराकाष्ठा और भगवान के कृपालु होने का उत्कृष्ट उदाहरण है। कथा को गति देते हुए आचार्य ने बताया क...