प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र की जाने वाले रास्ते के बीच में सीवर लाइन का ढक्कन है। पास में बन रही अस्पताल की नई बिल्डिंग में काम करने वाले भारी वाहन इसी रास्ते से आते जाते हैं। बताया जाता है कि इनके ओवरलोड से दो ढक्कन टूट गए हैं। उनकी सरिया खतरनाक तरीके से बाहर निकली है। ऐसे में यदि कोई मरीज इस ओर गिरा तो उसकी हालत खराब हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...