मुरादाबाद, अगस्त 17 -- मुरादाबाद। आर्य समाज स्टेशन रोड मुरादाबाद पर रविवार को दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का समापन हुआ। बृहद यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य अनुज शास्त्री ने रमाशंकर आर्य -प्रभा सैनी,प्रज्ञांशु रस्तोगी -ज्योत्सना रस्तोगी,संजय कुमार, केदार आर्य की यज्ञमानी में वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया। इसके बाद आचार्य कुलदीप विद्यार्थी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सौ वे वर्ष में प्रवेश करने वाले वरिष्ठ पितामह चमनलाल निझावन व विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सहायक चीफ मैनेजर वीके अग्रवाल रहे। अध्यक्षता डा राममुनि ने की। आचार्य अनुज शास्त्री ने बताया कि श्रीकृष्ण का चरित्र इतना पावन रहा कि हम ५०२२० वर्ष बाद भी समस्त भारत में श्रीकृष्ण के प्रतिआकर्षक उत्साह पूर्ण बना हुआ है। श्रीक...