गाज़ियाबाद, अगस्त 17 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस दौरान नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयकारों से सोसाइटी का वातारण गूंज उठा। इस मौके पर मंदिर में भव्य सजावट की गई। पूर्व महासचिव मोनू कुमार त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कृष्ण भजनों पर श्रद्धालु घंटों झूमे। कृष्ण लीलाओं को प्रदर्शित करतीं झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता रही, जिसमें सोसाइटी के बड़े और छोटे सभी भाइयों-बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अजीत सिंह, विपिन त्यागी, मोनू त्यागी, पवन द्विवेदी, सत्येंद्र, रेड्डी, प्रसून अनिरुद्ध, संदीप टोंक आदि की भागीदारी रही।

हिं...