बक्सर, जनवरी 24 -- सात दिवसीय बड़ी संगत उदासीन मठ में कथा के चौथे दिन गूंज उठे जयकारे आकाश में बादल रहता है व बादल के अंदर भी आकाश तत्व है फोटो संख्या- 26, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव के बड़ी संगत मठिया में श्रीमद्भागवत कथा सुनते श्रद्धालु। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय शहर के बड़ी संगत उदासीन मठ में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को कथावाचिक मानस माधुरी पाठक जी ने भगवान कृष्ण के जन्म एवं लीलाओं की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान पूरा कथा परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों व नंद के आनन्द भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा। कथा के दौरान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस उन्होंने कहा जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होत...