बुलंदशहर, सितम्बर 23 -- नगर के मोहल्ला रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में चल रहे श्रीरामलीला महोत्सव में दूसरे दिन रासलीला का मंचन किया गया। जिसमें वृंदावन से आये श्री श्यामा त्याग ब्रज लोक लीला संस्थान के कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की मनमोहक लीला का मंचन किया। लीला में दिखाया गया कि जब कंस के अत्याचारों से पृथ्वी त्रस्त हो गई और संतों तथा भक्तों को सताया जाने लगा, तब देवकी और वासुदेव के पुत्र के रूप में कंस के कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ। मंच पर श्री दामोदर ब्रजवासी ने मधुर भजन और चौपाइयों से समां बांध दिया। संचालन प्रभारी अरविंद दीक्षित ने किया। रामलीला कमेटी के प्रधान पंडित सचिन शर्मा ने सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए लोगों से रामलीला महोत्सव में शामिल होने की अपील की । व्यवस्थाओं में राहुल गुप्ता, राकेश मोहन...