उरई, दिसम्बर 26 -- कोंच। लौना गांव में चल रही श्रीमदभागवत कथा के पांचवे दिन की कथा में भागवत प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। भगवान कृष्ण के प्राकट्योत्सव की कथा का उपस्थित भक्तों ने खूब आनंद लिया और सुंदर भजनों पर जमकर नाचे। कथा व्यास पं जीतेंद्र शास्त्री ने कहा, भगवान का जन्म नहीं होता है बल्कि वह तो प्रकट होते हैं। कथा व्यास ने कृष्ण अवतार की कथा सुनाते हुए कहा कि भागीरथी गंगा में स्नान करने से शारीरिक मलीनता तो दूर होती है किंतु मानसिक मलीनता तो प्रभु कृष्ण की कथा ही दूर कर सकती है। कृष्ण कथा तो कहीं भी कही और सुनी जा सकती है लेकिन भागीरथी गंगा अन्य किसी स्थान पर प्रकट नहीं होती है। कथा व्यास ने बताया कि धरती पर जव दैत्यों का उपद्रव बढ़ गया, लोग दुःखी हो गए और पाप बढ गया तो धरती से यह सहा नहीं गया। अनुराग शास्त्री लहार,संगीता तिवारी मोहन कुशव...