हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- राठ। मां शारदा काम्प्लेक्स में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन वृन्दावन से आये आचार्य विवेक महाराज ने कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण के अनुसार, जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ गया, तो देवताओं के आग्रह पर भगवान विष्णु ने देवकी और वासुदेव के आठवें पुत्र के रूप में जन्म लेने का वचन दिया। मथुरा की जेल में आधी रात को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ। जन्म के तुरंत बाद माया के प्रभाव से वसुदेव उन्हें गोकुल में नंद और यशोदा के यहाँ ले गए और उनके बदले में उनकी नवजात बेटी को लेकर जेल लौट आए। कथा में बीके अग्रवाल (बल्लन सेठ), प्रदीप कुमार गुप्ता, शंकर लाल अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, ममता गुप्ता, के जी अग्रवाल, काशी प्रसाद गुप्ता, कथा पारिछत सचिन अग्रवाल उपस्थित रहे। ...