सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे के इंदिरानगर वार्ड में में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार की रात कथावाचक पंडित छेदीलाल मिश्र ने प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म से जुड़े प्रसंग का वर्णन किया। इसे सुनकर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। वहीं श्रीकृष्ण का जन्म होते ही जयकारों से पंडाल गूंज उठा और महिलाओं ने सोहर गीत गाया। कथावाचक ने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ा है, भगवान ने किसी न किसी रूप में अवतार लेकर प्राणियों की रक्षा की है। मनुष्य को श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र का अनुसरण करना चाहिए। वहीं रात 12 बजे भगवान के जन्म का उदघोष हुआ। इसके बाद बधाइयां बजनी शुरू हो गईं। श्रद्धालुओं ने पटाखे छोड़े और आरती की, महिलाओं ने गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया सहित अन्य सोहर गीत गाए गए। इस दौरान पवनसुत लाल श...