बेगुसराय, अगस्त 17 -- बरौनी, निज संवाददाता। रविवार की शाम जन्माष्टमी पर बरौनी रेलवे मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले की शुरुआत की गयी। पूर्व की तरह इस साल जन्माष्टमी पर बरौनी रेलवे मैदान व उसके आस पास के क्षेत्रों में वृहत मेला लगाया गया है। मेले में जलपरी, ड्रेगन, टोरी टोरा, आकाशी झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, मीना बाजार सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉल लगाए गए हैं। झांकियां व मेले देखने पहुंचने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। हालांकि, बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों व झूलों को लेकर बना है तो महिलाएं खानपान के स्टॉल व मीना बाजार पर ज्यादा नजर बना रखी हैं। मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इधर, बरौनी रेल परिसर में लगे छह दिवसीय जन्माष्टमी मेले में इस वर्ष आरपीएफ मंदिर में बना आरपीएफ सेल्फी प्वाइंट मेला देखने आने-जान...