बेगुसराय, अगस्त 12 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला व चेहलूम को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता नवनियुक्त थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार पाण्डेय ने की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और नागरिकों से त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने हेतु सहयोग की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी एक पावन पर्व है। उन्होंने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम जन से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक में बीडीओ सुभाष कुमार, सीओ सुजीत कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह, विन्देश्वरी महतो, धर्मेंद्र रजक, अरमान कुरैशी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...