गाज़ियाबाद, अगस्त 17 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने रविवार को शहीद स्थल पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की। मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग को अध्यक्ष केशव सक्सेना और महामंत्री गोपाल मित्तल ने कृष्ण प्रतिमा और शाल भेंट की। बाल कलाकारों ने राधा-कृष्ण, हनुमान, शिव-पार्वती, राम-लक्ष्मण और सीता के रूप में प्रस्तुतियां दीं। सुमन सती ने मंच संचालन किया। महिलाओं की दही हांडी प्रतियोगिता में कविता काला विजेता रहीं। मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर ने बताया कि समापन आरती और माखन-मिश्री प्रसाद वितरण के साथ हुआ। सोनू शर्मा, नीरज गुप्ता, धर्मेंद्र भदोरिया, पंकज त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...