चंदौली, सितम्बर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शहर के अग्रवाल सेवा संस्थान में मारवाड़ी युवा मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर चल रहे नौ दिवसीय रासलीला में सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने पर ब्रजवासी झूम उठे। मां यशोदा को बधाई देने के लिए श्रद्धालु जुटे रहे। इसके पहले भगवन श्रीकृष्ण और राधा की आरती उतार कर रासलीला की शुरूआत हुई। बरसाना से नंदकिशोर मिश्र के नेतृत्व में रासलीला कलाकारों ने नृत्य शैली में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की लीला दिखाई। बताया कि मैया यशोदा के घर में वासुदेव ने अपने आठवीं संतान को पहुंचा दिया था। नंद और यशोदा के घर में बेटे के जन्म की खुशी में पूरे ब्रजवासी झूमने लगे। इस दौरान पूरा गांव नंद के घर बधाई देने पहुंच गया। सभी श्रीकृष्ण की एक झलक पाकर फुले नहीं समाए। श्रीकृष्ण के जन्म प...