धनबाद, अगस्त 15 -- बरोरा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्राचार्य राकेश शर्मा व शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कक्षा तृतीय से आठवीं तक के छात्राओं ने यशोमती मैया से राधा कैसे न जले, गीतों पर अभिनय के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने योगीराज श्रीकृष्ण-रुक्मिणी, राधा के वेशभूषा में सुसज्जित थे। छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने करतल ध्वनि से उन सबका हौसला बढ़ाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन आशीष कुमार सिंह व ममता कुमारी, नविस्ता प्रवीण, प्रतिमा बनर्जी, संध्या उपाध्याय ने की। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई देते हुए क...