लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कस्बा समेत गांवों में राधाकृष्ण बने बच्चें जहां आकर्षण का केंद्र रहे वहीं डोकरपुर में आयोजित दिवसीय कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा पार्टी की ओर से आकर्षक झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। झांकियों, भजनों व मयुर नृत्य ने सभी का मनमोह लिया। क्षेत्र के गांवों में शनिवार व रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आर्केस्ट्रा पार्टी कलाकारों ने मनमोहक झांकियों से लोगों को आनंदित कर दिया। मुल्तानपुर ग्रन्ट प्रधान सोनी राठौर व प्रतिनिधि संजय राठौर ने कृष्ण जन्मोत्सव पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों द्वारा भजनों व आकर्षक झांकियों ने रातभर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...