हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र कौनहारा स्थित पौराणिक प्रजापति विश्वकर्मा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दूसरी ओर नारायणी तट पर दूसरी ओर विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में रविवार रात श्रीकृष्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हरिहर क्षेत्र पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज ने बताए कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि में रोहिणी नक्षत्र के संयोग में हुआ था। इस बार रोहिणी नक्षत्र अष्टमी तिथि समाप्त होने के बाद 17 अगस्त को तड़के 04:38 बजे लगा है। यानि रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त को तड़के 4 बजकर 38 मिनट पर ब्रह्म मुहूर्त में लगा है। उन्होंने बताया कि रविवार रात बन रहे शुभ नक्षत्र रोहिणी मुहूर्त में ही...