लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- मनोहारी कला केंद्र द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव श्रृंखला के तहत आसू राज ग्रुप के कलाकारों ने सजीव झांकियों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। खुटार रोड पर हो रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने पूजन-अर्चन कर किया। कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ का नृत्य, राधा-कृष्ण नृत्य, महाकाली अखाड़ा, सुदामा चरित्र, शंकर बारात और माखन चोरी जैसी विविध लीलाओं का सुंदर मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाबा सुरेश ठाकुर ने किया। इस अवसर पर ईश्वर चंद्र तिवारी, शशिकांत मिश्रा, केके शुक्ला, रविंद्र वर्मा, राजकुमार दीक्षित, कुलदीप गुप्ता, सत्यवीर सिंह, विवेक राजपूत, राजेश गिरि प्रधान, संजय शुक्ला, आदेश शर्मा, सुधीर गुप्ता आदि मौ...