बेगुसराय, अगस्त 17 -- बीहट। निज संवाददाता माता विषहरी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा शुरू हुआ है। वृंदावन से आये कथा व्यास शिवदयाल जी महाराज के द्वारा श्रीमदभागवत की कथा कही जा रही है। शनिवार की शाम श्रीमदभागवत कथा के ज्ञान मंच का उदघाटन बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता देवी, जनसुराज नेता डा. सोनू शंकर ने किया। मौके पर मनोज कुमार सिंह, नारायण सिंह, सिंटू कुमार सिंह, मंगल सिंह, पिंटू कुमार, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, रंजीत चौधरी समेत अन्य मौजूद थे। कथा व्यास ने प्रथम दिन श्रीमदभागवत के महात्मय की कथा कहते हुए कहा कि श्रभ्मदभागवत कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को प्राप्त नहीं होता है। कथा व्यास ने कहा कि सत्संग से जीवन संवरता है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर बीहट में सात दिवसीय मेला का आयोजन कि...