चम्पावत, अगस्त 14 -- लोहाघाट। ऋषेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा जारी है। कथा वाचक शिव भवन त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन किया। मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह और शिव शक्ति पुजारी रहे। शिव शक्ति पुजारी ने वासुदेव की भूमिका में अभिनय कर कथा को जीवंत बना दिया। पुरोहित प्रकाश चंद्र पुनेठा और प्रदीप पांडेय ने पूजा अर्चना कराई। आयोजन में दिनेश पुजारी, प्रदीप मेहता, अनिल पुजारी, दीवान सिंह पुजारी, रमेश सिंह मेहता, सागर राय, प्रशांत ,लक्ष्मी दत्त जोशी मौजूद रहे। :::फोटो। 15एलजीटी 15पी परिचय। लोहाघाट के ऋषेश्वर मंदिर में श्रीमदभागवत कथा जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...