बलरामपुर, अगस्त 20 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय भक्ति और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। छह दिनों तक चलने वाला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। नगर के प्रमुख मंदिरों और पूजा पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की झलक साफ दिखाई दे रही है। श्री दुखहरण नाथ मंदिर, श्री शिव मंदिर, श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, श्री ठाकुरद्वारा मंदिर, गांधीनगर पुलिस चौकी क्षेत्र, अलावलपुर मोहल्ला, गुप्ता टेंट हाउस, ज्वाला महारानी मंदिर सहित नगर के दर्जनों स्थलों पर सुंदर पूजा पंडाल सजाए गए हैं। इन सभी पंडालों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी विविध झांकियां प्रस्तुत की जा रही हैं। विशेष रूप से बाल कृष्ण की माखन चोरी, कालिया नाग दमन, गोवर्धन लीला, रासल...