समस्तीपुर, अगस्त 10 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर पूजा कमेटी के लोगों के द्वारा तैयारी जोड़ों पर की जा रही है। क्षेत्र अंतर्गत रामपुरा, बिरसिंहपुर, परतापुर, मोरवाड़ा और तीरा आदि अन्य जगहों पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। वही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन कमेटी से जुड़े रामपुरा के अमर झा एवं किशोर झा सहित कई लोगों ने बताया कि रामपुरा में तीन दिनों तक लगातार श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर श्री कृष्णा सहित बलराम, यशोदा, देवकी, वासुदेव, नंद बाबा, और कंस सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाती है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...