हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 बड़ी देवी मंदिर में चल रही भागवत कथा का पांचवा दिन फोटो- 20- बड़ी देवी मंदिर में कथा सुनने उमड़ी श्रोताओं की भीड़। 21- भागवत कथा सुनाते स्वामी नारायणानंद महाराज। मौदहा, संवाददाता। बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में सनातन गौरव महोत्सव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई। इस दौरान उनके जन्मोत्सव पर छप्पन भोग लगाए गए। कथा व्यास स्वामी नारायणानंद महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई। जिसमें कंस द्वारा श्रीकृष्ण के बध के लिए कई शक्तिशाली राक्षसों को भेजा। जिसमें पूतना भी शामिल थी। मगर सभी मारे गए। कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन को प्रेरित करते हैं। जिससे दे...