कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। जगदीशपुर क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन अयोध्या के राधेश्याम शास्त्री जी महराज ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग की कथा सुनाई। श्रीकृष्ण जन्म की कथा को सुन उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए I राधेश्याम शास्त्री ने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर गोवर्धन पूजा, गोपियों संग रासलीला, कंस बध, रुक्मिणी विवाह की मार्मिक कथा सुनाते हुए कहा कि युद्ध का समय हो या मिलन का दोनों लीला को ही दर्शाते हैं I यह जीवन ही रास लीला से जुड़ा हुआ है I सारा जीवन ही रास है I मनुष्य का जीवन विरोधी शक्तियों पर टीका हुआ है I चारों तरफ आंखें उठाएं तो रासलीला ही हो रहा है। इसके अतिरिक्त और क्या हो रहा है I आकाश में दौड़ते हुए बादल हो, सागर की तरफ दौड़ती हुई सरिताएं हो, बीज फूलों की यात्रा कर ...