मोतिहारी, अगस्त 15 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता । आगामी सोलह अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नगर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है।नगर के देवराहा बाबा चौक व गांधी नगर सहित कई स्थानों पर पूजा पंडाल तैयार कर लिया गया है । इन स्थानों पर मूर्तिकार एक से बढ़कर एक आकर्षक मूर्तियों को अंतिम लुक दे रहे हैं । सजाये जा रहे मंदिर : श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नगर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंद धाभ मंदिर, नरसिंह बाबा मंदिर , राजा बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, पंचमंदिर,मेन रोड स्थित वृक्षास्थान, देवराहा बाबा चौक स्थित हनुमान मंदिर, कुण्डवा देवी मंदिर, ज्ञान बाबू चौक स्थित रामघाटआदि स्थानों पर तैयारी अपने अंतिम चरण में है । मंदिरों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए 90 तथा...