देवरिया, अगस्त 13 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलवा कस्बे में लगने वाले जन्माष्टमी के मेले को लेकर तैयारी अंतिम चरण में हैं। विद्युत उपकेंद्र से लेकर बंजरिया मोड, स्टेट बैंक, थाना रोड, मंडी रोड, कनकपुरा मोड पर प्रतिमा स्थापित करने को संचालक अभी से पंडाल बनाने का कार्य शुरू कर दिये हैं। वही मेले को आकर्षक बनाने को दूर-दूर से चरखी व झूला वाले भी पहुंच गए हैं। तरकुलवा कस्बे में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का आयोजन लगभग 50 सालों से किया जाता है। थाना परिसर में जन प्रतिनिधि व पुलिसकर्मियों के सहयोग से जन्माष्टमी मनाया जाता हैं, जबकि व्यापारी स्वयं अपने खर्चे से पंडाल बनाकर प्रतिमा रखते हैं। तीन दिन चलने वाले इस मेले में दूर-दूर से श्रृंगार, झूला, मिठाई खिलौना वाले अपनी दुकान चिन्हित कर कर लगा रहे हैं। व्यापारी भी अपने-अपने क्लब के बैनर तले...