खगडि़या, जुलाई 20 -- बेलदौर। एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर दस फुलवड़िया गांव में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह एवं इस मौके पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेला एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार के अपराह्न तीन बजे मेला कमेटी एवं ग्रामीणों की बैठक आहूत की गई है। कमेटी सूत्रों के मुताबिक बैठक का आयोजन भगवान मंदिर परिसर में आयोजित होगी, जिसमें मूर्ति निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का आयोजन को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...