रांची, जुलाई 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक पर 16 और 17 अगस्त को महोत्सव का आयोजन होगा। समिति की सोमवार को हुई बैठक में संरक्षक सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, अजय मारू व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया कि इस बार बड़े पैमाने पर आयोजन होगा। बैठक में कमेटी का विस्तार कर विभिन्न इकाई के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा व संयोजक कुणाल आजमानी बनाए गए। स्वागत समिति में पुनीत पोद्दार, छवि विरमानी, राजीव चटर्जी, ललित केजरीवाल, प्रकाश धेलिया, प्रतीक मोर, पवन बजाज, मनीष साहू, राम कुमार कुंवर, राजा घोष, शंकर दूबे, परामर्श समिति में चंद्रकांत रायपत, ऐश्वर्या सेठ, जवाहर तनेजा, संजीव विजयवर्गीय, आशीष भाटिया, महासचिव रवींद्र मोदी, सचिव रमेन्द्र कुमार, कोषाध...