हाजीपुर, अगस्त 5 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी को लेकर संगठन की बैठक हुई। स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण वीर सेना संगठन के तत्वावधान में आयोजित बैठक में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव तैयारी पर चर्चा की। अध्यक्षता करते हुए संतोष राय ने कहा कि शोभा यात्रा में घोड़ा, रथ, मानर, भांगड़ा को शामिल किया गया है। इस बैठक में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंदन यादव ने कहा कि जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना करते समय संयमित और धैर्यवान रहने की शिक्षा देता है। सबसे पहले खुद को जानों अपनी आत्मा को जानों, यही सच्चा ज्ञान है। उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा और महोत्सव के दौरान सभी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, अश्लील गाना, जातिवाद, राजनीतिक गाना आदि पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मुन्ना यादव, अमोद राय, राजीव यादव,...