चम्पावत, जुलाई 21 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के ढकना बडोला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार दो दिनी महोत्सव 15 अगस्त से होगा। शुभारंभ पर महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। सोमवार को ढकना में ग्रामीणों ने बैठक में महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया। गत वर्ष के आयोजन में हुए आय व्यय का ब्यौरा पेश किया। जिसके बाद महोत्सव की तैयारियों को लेकर युवाओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। बताया गया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समिति की ओर से नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...