छपरा, अगस्त 24 -- सोनपुर। श्री राधा कृष्ण मंदिर के तत्वावधान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन रविवार को बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कथा श्रवण और धार्मिक आयोजनों से पंडाल में भक्ति का अनोखा वातावरण बना रहा। वृंदावन धाम से पधारे प्रख्यात कथा वाचक भागवत रत्न आचार्य श्री सुमन्त कृष्ण शास्त्री (कन्हैया जी) महाराज ने इस दिन की कथा में भगवान श्रीकृष्ण की महा रासलीला का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि महारास जीवात्मा और परमात्मा के मिलन का अद्भुत प्रतीक है। जिसका हर रोम कृष्ण चिंतन में लीन हो और जिसका हर क्षण भगवान के नाम में व्यतीत हो, वही सच्चे अर्थों में गोपी है, उन्होंने श्रोताओं से कहा। कथा के दौरान शास्त्री जी ने बताया कि दुष्टों के विनाश और धर्म की स्थापना के लिए ही भगवान का अवतार होता है। कंस वध के प्रसंग को वि...