कोटद्वार, अगस्त 16 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शनिवार को आर्य समाज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और यज्ञ में विशेष मंत्रो से आहुतियां दी गई। इस अवसर पर आचार्य आर्य नरेश ने कृष्ण महिमा पर प्रवचन देते हुए कहा कि वे गौ भक्त और गौ पालक थे। उनका स्वरुप सुदर्शन धारी था। कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाना तभी सार्थक होगा जब हम उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे। तत्पश्चात वैदिक भजनोपदेशक दिनेश आर्य पथिक ने भजनों के माध्यम से श्री कृष्ण का गुण गान करते हुए उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में आर्य समाज के पदाधिकारी व सदस्यों सहित एवं नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...