औरंगाबाद, अगस्त 7 -- नवीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12, भवानोखाप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया गया। कक्षा अरुण से पंचम तक के बच्चों को शिशु वर्ग और कक्षा षष्ठम से अष्टम तक के बच्चों को बाल वर्ग में शामिल किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद के प्राचार्य आशुतोष कुमार, जयराम तिवारी, श्रीकांत तिवारी, संतोष कुमार गर्ग और टनटन अग्रवाल उपस्थित रहे। प्राचार्य विजय प्रकाश मिश्रा ने उनका स्वागत किया। अतिथियों ने प्रतियोगिता का अवलोकन किया और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की। प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के आय...