नई दिल्ली, अगस्त 14 -- 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को भी पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसपी ट्रेफिक मनोज कुमार यादव ने बताया कि यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है। शनिवार तड़के से विभिन्न मार्ग से डीगगेट की ओर आने वाले वाहनों को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इस ओर आने-जाने वालों को रूट डायवर्ट कर निकालने की व्यवस्था की जा रही है तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर जन्मोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 स्थलों पर पार्किंग बनाई गयी हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान म...