नई दिल्ली, अगस्त 16 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। यहां श्री कृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सीएम योगी ने जन्माष्टमी की बधाई दी्। योगी ने कहा कि इस अवसर पर देश और दुनिया के अंदर जहां कहीं भी सनातन धर्मावलंबी निवास करता है और हमारे कान्हा के प्रति श्रद्धा का भाव रखता है उन सबको मैं ह्दय से बधाई देता हूं। उनसे ही अभी मैं प्रार्थना करके आया। उन्होंने कहा कि काशी, अयोध्या का विकास कराया, विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर से भव्यता बढ़ी है। इसी तरह हमें यहां की विरासत का संरक्षण, आधुनिक सुविधाओं के साथ करना होगा। मुख्यमंत्री ने इशारों में बिना बांकेबिहारी कॉरिडोर का नाम लिए, उसके निर्माण की जरूरत बताई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए...