बागपत, अगस्त 16 -- जिलेभर में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्राएं निकाली गई। शोभायात्राओं में श्रीकृष्ण-राधा की मनमोहक झांकियां शामिल रही। बैंडबाजों के साथ निकाली शौभायात्राओं में श्रद्धालु झूमते नजर आए। वहीं, जगह-जगह बच्चों ने देररात माखन की मटकी तोड़ी, इसके बाद प्रसाद बांटा। पुलिस लाइन में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। अग्रवाल मंडी टटीरी में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे की चौपाल नंबर एक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई उद्गम स्थल पर सम्पन्न हुई। बैंड, झांकियां, कीर्तन मंडली के साथ कस्बे में जगह-जगह फूलों से स्वागत हुआ। शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल रहे। वहीं, बिहारीपुर गांव में भी शनिवार को हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री...