देवघर, अगस्त 17 -- जसीडीह। जसीडीह रोहिणी स्थित श्री लीलानंद ठाकुर पागल बाबा आश्रम में बुधवार को जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। मंदिर प्रांगण 'हरे कृष्ण-हरे राधे और 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जैसे जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के झूला झुलाने का आनंद लिया और मध्य रात्रि 12 बजे प्रभु के जन्मोत्सव की आराधना कर उल्लास व्यक्त किया। संध्या में भजन संध्या और रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव :- संध्या के समय मंदिर परिसर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद बंगाल व स्थानीय कलाकारों द्वारा अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो... जैसे भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो उठा। मध्यरात्रि 12 बजे जैसे ही भ...