संभल, अगस्त 17 -- ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव गोजनी में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में गांव के शिव मंदिर से प्रमुख मोहल्लो, रास्तों, गलियों से होकर श्री कृष्णा की एक शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जिसमें श्री कृष्ण भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तथा शोभा यात्रा में नृत्य करते हुए धूमधाम से पुनः शिव मंदिर के प्रांगण में आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का शुभारंभ रोबिन चौधरी मण्डल अध्यक्ष ने किया। गांव में कृष्ण भक्तों ने शोभायात्रा की पुष्प वर्षा से स्वागत किया तथा भगवान श्री कृष्ण की पूजा करके भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र त्यागी, अरुण बंसल, वरुण शर्मा, राजीव, अमित, रूपक, गौरव, शिवम त्यागी आदि मौजूद रहे। जन्माष्टमी पर चार दिवासीय मेले का किया ...