रामगढ़, जुलाई 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सुंदरनगर पंचायत भवन में यदुवंशी परिवार की बैठक हुई। इसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह शोभायात्रा 16 अगस्त को निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा भव्य और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध होगी। इसमें झांकियां और भजन-कीर्तन की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी दी गईं। बैठक में मुख्य रूप से गिरधारी गोप, रामबिलास यादव, धनंजय यादव, एचएन यादव, कन्हैया सिंह यादव, संतोष यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, संजय यादव, कुलदीप यादव, शंकर यादव, बैजनाथ यादव, प्रदीप यादव, नन्द जी यादव, कवि राय, सुभाष यादव, अवधेश याद...