कोडरमा, अगस्त 19 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव महिमा कमेटी के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रविवार की शाम 7 बजे शिव मंदिर प्रांगण में भव्य मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल पाँच टीमों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच लगातार तीसरे वर्ष कान्हा ग्रुप, चंदवारा महुंगाई ने मटका फोड़ने में सफलता प्राप्त कर हैट्रिक बनाई। कार्यक्रम देर रात तक चला और रात्रि 10 बजे तक मंदिर प्रांगण हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं से गूंजता रहा। पूरे वातावरण में कृष्ण भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की सफलता में शिव महिमा कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद राणा का विशेष योगदान रहा। संचालन मनोज कुमार राणा ने किया। मौके पर चंदवारा पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष ...