कोडरमा, अगस्त 18 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जिलेभर में धूमधाम से मनायी गई। जैसे ही रात के बारह बजे पूरा नगर नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.....के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पालने में नन्हे कान्हा को झुलाकर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूरा शहर भजन, नृत्य ने कृष्णमय हो गया। शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित राम मंदिर, अड्डी बंगला रोड स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में देर रात तक भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भजन गायक नवीन पांड्या ने "यशोदा का नंदलाल, वृज का उजियारा है.... और वृंदावन का कण-कण बोले, श्री राधा-राधा सुनाया तो उपस्थित भक्त झूम उठे। श्री दिगंबर जैन विद्यालय की दिव्या भारती, राघव शर्मा व उनकी टीम ने मोरपंख वाला जो है अलबेला मस्त मस्त मेला इसकी दिवानी कि बाला हो .....पर नृत्य प्रस्तुत कर स...