सोनभद्र, अगस्त 18 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर कस्बा में शनिवार को नगर क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कस्बा स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर के अलावा श्रीसंकटमोचन मंदिर, मां काली मंदिर, शिवाला शिव मंदिर, विष्णु मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, पंचदेव मंदिर, शिवाजी तालाब शिव, हनुमान मंदिर, रामनगर शिव, डिवहार बाबा मंदिर और हनुमान मंदिर पुरानी कोतवाली समेत नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। मंदिरों में भगवान कृष्ण की मूर्तियों को दूध, दही, शहद सहित पंचामृत से नहलाया गया और नए वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया। पूजा कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण हवन पूजन से शुरू हुई । पूरा मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झिलमिलाती विद्युत झालरों और भगव...