मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- कस्बे के शिवचौक पर श्री बाँके बिहारी सेवा परिवार द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में झांकी ग्रुप के द्वारा सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्यन राज कौशिक,विशेष अतिथि के रूप में थाना प्रभारी जसवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम संरक्षक अभिषेक बंसल प्रबंधक सनशाइन एकेडमी एवं समाजसेवी ने समिति का मार्गदर्शन किया। संचालन नवीन गर्ग ने किया। भजन संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं झांकी ग्रुप ने अपनी आकर्षक झांकियों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर ऋषभ बंसल, प्रियांक भारद्वाज,विशांक गोयल,निमिष मित्तल, अपूर्व कंसल,अमित गोयल,विनायक गर्ग, नितिन नामदेव,वंश शर्मा,आकाश गोयल, अंकित गर्...