कानपुर, अगस्त 3 -- जैन सोशल ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवकार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ग्रुप की सेक्रेटरी अंजिका जैन ने सभी का स्वागत किया। जिनका जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ थी उन्हें गिफ्ट दिए गए। सदस्यों ने प्रभु श्रीकृष्ण की रास लीला की प्रस्तुति दी। नन्हीं बालिका तनीसी ने बलराम व बालक विहीन ने लड्डू गोपाल का रूप धर सबका मनमोह लिया। प्रभु को छप्पनभोग का प्रसाद समर्पित कर आरती की गई। अध्यक्ष जैस्मिन शाह, अदिति, बिंदु, प्रियंका, प्रीति, अमी, दीपाली, डिंपल आदि मौजूद रहीं। नृत्य नाटिका के कोरियाग्राफर विपिन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...