मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शहर के सभी मंदिरों को रंगाई-पुताई के बाद आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है। मंदिरों में विभिन्न प्रकार की झांकी लगाने की तैयारी चल रह है। शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए मंदिरों में साफ-सफाई व रंगाई-पुताई का कार्य चल रहा था। अब इस कार्य को अंतिम रूप देते हुए मंदिर को आकर्षक लाइटों व झालरों, बंदनवार, कपड़ों की झालरों और फूलों आदि से सुंदर रूप से सजाया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों में स्थापित सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से तैयार कर उनका साज-श्रंगार किया गया है तथा उन्हें सुंदर व आकर्षक पोशाक पहनाई गई है। प्रतिमाओं को सुंदर ...