रांची, अगस्त 13 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर को लेकर खलारी के बाजारों में पालना, मोर के पंख, भगवान श्रीकृष्ण के सजावट के कपड़े समेत अन्य पूजा सामग्री की बिक्री शुरू कर दी गई है। खलारी के बाजारों में स्टाल लगाकर पूजा सामग्री व सजावट की सामग्री की बिक्री की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व करने वाली महिलाएं पूजन सामग्री की खरीददारी करने में जुटी रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूजा स्थल की साफ-सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...