बुलंदशहर, अगस्त 18 -- अहमदगढ़ कस्बा क्षेत्र में रविवार शाम को कृष्ण जन्मोत्सव त्यौहार के उपलक्ष्य में धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई। विशाल शोभायात्रा को देखने के लिये आसपास क्षेत्र का हुजूम उमर पाड़ा। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के दौरान शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता पंडित आशीष वत्स द्वारा फीता काटकर किया गया। शोभा यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर में बाजार होती हुई बाल्मिकी चौराहा होकर रामलीला ग्राउंड पर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।।इस मौके पर भाजपा नेता लवकुश पंडित, आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...