अमरोहा, अगस्त 12 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिलेभर में तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। मंदिरों की सफाई संग भव्य सजावट की जाएगी। बाजारों में लड्डू गोपाल की मूर्ति, बांसुरी, पालना, पोशाक आदि से दुकानें सजने लगी हैं। श्रद्धालु खरीदारी में जुटे हैं। पर्व में चार दिन ही शेष हैं। ऐसे में लोगों के बीच उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करेंगे। आधी रात तक मंदिरों में भजन-कीर्तन होगा। रात में चंद्र दर्शन पर हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की का जयघोष गूंजेगा। लड्डू गोपाल का अभिषेक कर पालना झुलाया जाएगा। महाआरती कर प्रसाद वितरण होगा। फिलहाल मंदिरों से लेकर बाजारों तक में पर्व को लेकर रौनक देखी जा रही है। श्रीबाबा गंगनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित आशुतोष त्र...