पीलीभीत, अगस्त 13 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार आने में महज कुछ दिन रह गए हैं। मंदिरों और घरों में तेजी से तैयारियां शुरू हो गई है। बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में प्रयोग की जाने वाली सामग्री बाजार में सज गई है, जिनकी बिक्री शुरू हो गई है। बाजार में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के साहूकारा मोहल्ला के मंदिर, निरंजनकुंज कॉलोनी के महामातेश्वरी मंदिर, स्टेशन चौराहा स्थित मंदिर, जिला पंचायत कॉलोनी के श्री सिद्ध मंदिर समेत मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया जाता है। इन मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। घरों में लोग व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को है। ऐसे में जन्माष्टमी पर बाजार सज गया हैं। बाजार में दुकानों पर भगवान श्रीकृष्ण की पीतल मूर्ति, सिंहासन, कान्हा के वस्त्र, क...