महाराजगंज, अगस्त 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर के प्रेम पोखरा तथा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन स्थल का एसपी सोमेन्द्र मीना ने निरीक्षण किया। पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया। प्रेम पोखरे पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व एक विशाल मेले के साथ तीन दिनों तक मनाया जाता है। यहां सिद्धार्थनगर, गोरखपुर सहित अन्य जगहों से लोग पहुंचते हैं। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक, चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...